पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर पूरे 40% की छूट, ऑफर 24 से 26 जनवरी तक वैध।










होम / करेंट अफेयर्स

सांविधानिक विधि

उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम, 1965

    «    »
 03-Oct-2023

अपने प्रबंध निदेशक के माध्यम से उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड और अन्य बनाम पीठासीन अधिकारी, औद्योगिक न्यायाधिकरण

"उत्तर प्रदेश की किसी सहकारी समिति के नियोक्ता और कर्मचारियों के बीच कोई भी विवाद उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम, 1965 के अंतर्गत आता है।"

न्यायमूर्ति आलोक माथुर

स्रोतः इलाहाबाद उच्च न्यायालय

चर्चा में क्यों?

न्यायमूर्ति आलोक माथुर ने कहा कि किसी नियोक्ता और उत्तर प्रदेश की सहकारी समिति के कर्मचारियों के बीच कोई भी विवाद उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के तहत नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम, 1965 के अंतर्गत आता है।

  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और अन्य बनाम पीठासीन अधिकारी, औद्योगिक न्यायाधिकरण और अन्य के मामले में दी।

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड बनाम पीठासीन अधिकारी, औद्योगिक न्यायाधिकरण और अन्य मामले की पृष्ठभूमि क्या है?

  • कर्मचारी (प्रतिवादी) ने शुरू में 89 दिनों की अवधि के लिये तदर्थ आधार पर सेवा की।
  • इसके बाद, उनका कार्यकाल वर्ष 1984 तक लगातार बढ़ाया गया, लेकिन इसके बाद उनके कार्यकाल को समाप्त कर दिया गया।
  • प्रतिवादी इस समाप्ति से असंतुष्ट था और मामले को सुलह अधिकारी के पास ले गया, जिसने बदले में इसे उत्तर प्रदेश औद्योगिक न्यायाधिकरण को भेज दिया।
  • उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने संदर्भ की वैधता पर प्रश्न उठाते हुए न्यायाधिकरण के समक्ष प्रारंभिक आपत्ति दर्ज़ की।
  • न्यायाधिकरण ने सुनवाई योग्य मुकदमे के आधार को खारिज़ कर दिया और कर्मचारी की बर्खास्तगी के आदेश को खारिज़ कर दिया।
  • इसके बाद अपील इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष दायर की गई, जो औद्योगिक न्यायाधिकरण के संदर्भ के सुनवाई योग्य वाद में शामिल था।
  • उत्तर प्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम, 1965 की धारा 70 के आवेदन के माध्यम से औद्योगिक न्यायाधिकरण का संदर्भ भी सवालों के घेरे में था।

न्यायालय की टिप्पणियाँ क्या थीं?

  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम, 1965 की धारा 70 सहकारी समिति के नियोक्ता और कर्मचारी के बीच किसी भी विवाद से उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के आवेदन को खारिज़ कर दिया।

उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम, 1965 क्या है?

  • परिचय:
    • उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम, 1965 भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में सहकारी समितियों के कामकाज और संचालन को नियंत्रित करता है।
    • यह अधिनियम उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रकार की सहकारी समितियों की स्थापना, पंजीकरण और प्रबंधन के लिये विधिक आधार प्रदान करता है।
  • विधिक ढाँचा:
    • इस अधिनियम को 24 मार्च 1966 को राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त हुई और 5 अप्रैल 1966 को उत्तर प्रदेश के राजपत्र में प्रकाशित किया गया।
    • इस अधिनियम में 135 धाराएँ हैं जिन्हें XV अध्यायों में विभाजित किया गया है।
  • इस अधिनियम की धारा 70:
    • इसमें वे विवाद शामिल हैं जिन्हें मध्यस्थता के लिये भेजा जा सकता है।
    • धारा 70 के तहत विवाद किसी सहकारी समिति के गठन, प्रबंधन या व्यवसाय से संबंधित कोई भी विवाद है, जो किसी समिति के वेतनभोगी सेवक के खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई से संबंधित विवाद के अलावा है।
    • सहकारी समिति के गठन, प्रबंधन या व्यवसाय से संबंधित विवादों में निम्नलिखित को शामिल माना जाएगा, अर्थात्
      (क) देय राशि के दावे, जब भुगतान की मांग की जाती है और या तो इनकार कर दिया जाता है या अनुपालन नहीं किया जाता है, भले ही ऐसे दावों को विपरीत पक्ष द्वारा स्वीकार किया जाता है या नहीं;
      (ख) किसी समिति द्वारा मुख्य देनदार के खिलाफ दावा, जहाँ समिति ने मुख्य देनदार के डिफ़ॉल्ट के परिणामस्वरूप किसी भी ऋण या मांग के संबंध में ज़मानत से कोई राशि वसूल की है, चाहे ऐसा ऋण हो या मांग स्वीकार की गई या नहीं;
      (ग) किसी सदस्य, अधिकारी, अभिकर्त्ता, या कर्मचारी, जिसमें पूर्व या मृत सदस्य, अधिकारी, अभिकर्त्ता या कर्मचारी भी शामिल हैं, द्वारा व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से किसी भी नुकसान के लिये समिति द्वारा दावा और क्या इस तरह के नुकसान को  स्वीकार किया जाना चाहिये या नहीं; और
      (घ) उपनियमों में उल्लिखित समिति के उद्देश्यों से संबंधित सभी मामले और पदाधिकारियों के चुनाव से संबंधित मामले भी।